शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2009

वार्ड क्र. 22 में पुलिया निर्माण 15 दिवस में होगी

वार्ड क्र. 22 में पुलिया निर्माण 15 दिवस में होगी
ग्वालियर दिनांक 28.10.2009- आज महापौर द्वारा प्रात: 11.00 बजे वार्ड क्र. 22 के अन्तर्गत बसंत टॉकीज के पास वाली रोड पर पुलिया निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। इस पुलिया निर्माण पर 1.25 लाख रू. का व्यय आवेगा। इस पुलिया के निर्माण हो जाने से उस क्षेत्र के रहवासियों को आने जाने में असुविधा नही होगी साथ ही वर्तमान में उस क्षेत्र में जाने के लिये एक लंबा चक्कर लगाना पडता है जिससे समय पर अपव्यय होता है साथ ही परेशानी भी आती है। इसके निर्माण हो जाने से एक ओर आवागमन में सुविधा तो होगी ही साथ ही उस क्षेत्र में नाले से जो गंदगी दिखाई देती है वह भी नही दिखाई देगी। कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती हेमलता रामेश्वर भदौरिया एवं क्षेत्रीय नागरिकों ने पुष्पहार से महापौर का स्वागत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: