मंगलवार, 27 अक्टूबर 2009

स्वाध्यायी रूप से पोलिटेक्निक परीक्षा में शामिल हो सकेंगी छात्रायें

स्वाध्यायी रूप से पोलिटेक्निक परीक्षा में शामिल हो सकेंगी छात्रायें

ग्वालियर 26 अक्टूबर 09। शासकीय महिला पोलिटेक्निक महाविद्यालय ग्वालियर की अनुत्तीर्ण छात्राओ को परीक्षा में स्वाध्यायी छात्रा के रूप में सम्मिलित होने के लिये विशेष अनुकम्पा अवसर प्रदान किया जायेगा। यह पात्रता उन्हीं भूतपूर्व छात्राओं के लिये हैं जो अपने पाठयक्रम के सभी विषयों का अध्ययन नियमित छात्रा के रूप में कर चुकी हैं, लेकिन उनके कुछ विषय अनुत्तीर्ण हैं।

      शासकीय महिला पोलिटेक्निक महाविद्यालय ग्वालियर के प्राचार्य द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार महाविद्यालय के सत्र 2005-06 एवं 2006-07 में संचालित पाठयक्रम की समस्त भूतपूर्व छात्राओं को सूचित किया गया है कि राजीव गांधी प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय के सचिव के निर्देशानुसार सेमेस्टर पध्दति से संबंधित ऐसे विद्यार्थी, जो शैक्षणिक सत्र 2005-06 एवं 2006-07 में प्रवेशित हुए थे और अपना डिप्लोमा निर्धारित समयावधि के बाद भी उत्तीर्ण नहीं कर पाये। ऐसे विद्यार्थियों को अपने पाठयक्रम के अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा में स्वाध्यायी छात्रा के रूप में सम्मिलित होने का विशेष अनुकम्पा अवसर प्रदान किया जा रहा है। ऐसे विद्यार्थियों को इसके अलावा भविष्य में और अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जायेगा और नहीं इस हेतु किसी भी माध्यम से दावा व अनुरोध स्वीकार किया जायेगा। इस संबंध में छात्रायें तत्काल संस्था के परीक्षा विभाग से संपर्क करें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: