सोमवार, 26 अक्टूबर 2009

खदानों के सीमांकन के लिए दल गठित

खदानों के सीमांकन के लिए दल गठित

ग्वालियर, 24 अक्टूबर 09 / जिले में घाटीगाँव क्षेत्र के अन्तर्गत चल रहीं वैध खदानों का सीमांकन किया जा रहा है । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने इसके लिए अधिकारियों का संयुक्त दल गठित किया है ।

      खनिज अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दल में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री आदित्य सिंह तोमर, अनुविभागीय अधिकारी वनमंडल परिक्षेत्र घाटीगाँव व अपर तहसीलदार श्री आर.के.शर्मा सहित इस अंचल के विभिन्न वृतों के राजस्व निरीक्षकों व पटवारियों को शामिल किया गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: