शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2009

कई स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

कई स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 22.10.2009- कलेक्टर महोदय के आदेश के परिपालन में आज मदाखलत दस्ते द्वारा सर्वप्रथम ईदगाह फुटपाथ पर मॉस बेचने वालों को हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की। इन मॉस विक्रेताओं के सामान जप्त भी किया गया । इसी क्रम माधवगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत माधवगंज क्षेत्रान्तर्गत बापू दण्डी की गोठ में नाली के उपर बने पखाने को भी तुडवाया गया । इसके अतिरिक्त नाली के उपर जो दासे अवैद्य रूप से डाल लिये थे उन्हें भी हटाने की कार्यवाही की गई।

       बाडा, कम्पू, दौलतगंज, माधवगंज, फॉलका बाजार 8 क्षेत्रों से चार पहिये ठेले वालों को हटाकर हॉकर्स जॉन भेजने की कार्यवाही की गई स्टेशन बजरिया बस स्टेण्ड थाटीपुर मुरार आज क्षेत्रों से अस्थाई एवं स्थाई अतिक्रमण हटाये गये। जीवाजीगंज लक्ष्मीगंज फुूलबाग नौगजा रोड पडाव स्टेशन बजरिया बस स्टेण्ड गॉधी रोड थाटीपुर सिटी सेन्टर आदि स्थानों से झण्डी बैनर भी हटाये गये साथ ही विद्युत पोलों से कियोस्क भी निकालें गये। आज की कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी द्वेय सतपाल सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह जादौन अपने दल बल के साथ उपस्थित रहे। आज की कार्यवाही में माधवगंज थाने का पुलिस बल द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: