बुधवार, 28 अक्टूबर 2009

जिले में 92 हजार से अधिक किसानों के क्रेडिट कार्ड बने

जिले में 92 हजार से अधिक किसानों के क्रेडिट कार्ड बने

ग्वालियर, 27 अक्टूबर 09। किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बीते सितम्बर माह के अंत तक जिले में 92 हजार से अधिक किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाये जा चुके हैं । इन क्रेडिट कार्डो के माध्यम से करीबन 41 करोड़ 75 लाख रूपये की साख - सीमा निर्धारित की गई है । जिले में बनाये गये कुल किसान क्रेडिट कार्डो में आधे से अधिक अर्थात 53 हजार 846 कार्ड जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा बनाये गये हैं ।

      अग्रणी बैंक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेण्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 6 हजार 711 किसान क्रेडिट कार्ड बनाये गये हैं । इन कार्डों के माध्यम से किसानों के लिए करीबन 45 लाख 77 हजार रूपये की साख सीमा निर्धारित की गई है। इसी तरह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 10 हजार 217 किसान क्रेडिट कार्डों पर करीबन 75 लाख 28 हजार, स्टेट बैंक ऑफ इन्दौर द्वारा 10 हजार 434 कार्डों पर करीबन 66 लाख 10 हजार व बैंक ऑफ इंडिया ने 946 कार्डों पर लगभग 7 लाख 92हजार रूपये की साख- सीमा तय की है । किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत यूको बैंक द्वारा 457 कार्डों पर लगभग 2 लाख 46 हजार, पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 411 कार्डों पर लगभग 2 लाख 13 हजार, पंजाब एण्ड सिंध बैंक द्वारा 698 कार्डों पर 9 लाख 46 हजार से अधिक, ओ.बी.सी. बैंक द्वारा 263 कार्डों पर 2 लाख से अधिक व नर्मदा सतपुड़ा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा 8 हजार 33 किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाकर 46 लाख 12 हजार रूपये से अधिक की साख-सीमा निर्धारित की गईं है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक ने 53 हजार 846 किसान क्रेडिट कार्डों पर किसानों के लिए एक करोड़ 60 लाख रूपये से अधिक की साख-सीमा बनाई है ।

      जिले में शेष बचे किसानों को भी जल्द से जल्द किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया कराने के लिए कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशन में विशेष किसान क्रेडिट कार्ड शिविर लगाये जा रहे हैं । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के महाप्रबंधक श्री आलोक जैन ने बताया कि जिले में अब तक लगभग 90 प्रतिशत किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाये जा चुके हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: