सोमवार, 26 अक्टूबर 2009

तानसेन पर्यटन एवं हथकरघा मेला एवं सूफियाना उत्सव 24 से 31 अक्टूबर तक

तानसेन पर्यटन एवं हथकरघा मेला एवं सूफियाना उत्सव 24 से 31 अक्टूबर तक

ग्वालियर 23 अक्टूबर 09। म प्र. हस्तशिल्प विकास निगम एवं म प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम के तत्वावधान में 24 से 31 अक्टूबर तक शिल्पग्राम ग्वालियर में तानसेन पर्यटन एवं हथकरघा मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले का शुभारंभ 24 अक्टूबर, 09 की रात्रि 8 बजे श्री तुकोजीराव पवार, पर्यटन, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नरेन्द्र सिंह तोमर सांसद करेंगे। कार्यक्रम में श्री ध्रुवनारायण सिंह, अध्यक्ष, पर्यटन विकास निगम भी उपस्थित रहेंगे।

      म प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा तानसेन पर्यटन एवं हथकरघा मेले के अवसर पर 24 एवं 25 अक्टूबर को सूफियाना उत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है। सूफियाना उत्सव की पहली संध्या 24 अक्टूबर की रात्रि 8 बजे सूफियाना मांगनयार गायक श्री कोहनूर लांगा के दल द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। सूफियाना उत्सव की दूसरी संध्या 25 अक्टूबर को सुप्रसिध्द सूफियाना कव्वाल श्री मुन्नवर मासूम की कव्वाली की प्रस्तुति होगी। तानसेन पर्यटन एवं हथकरघा मेले का आयोजन म प्र. हस्त शिल्प विकास निगम एवं विकास आयुक्त हथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से किया जा रहा है। इसी प्रकार सूफियाना उत्सव का आयोजन म प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम के द्वारा किया जा रहा है। इस मेले में देश के सुप्रसिध्द हथकरघा शिल्पी भाग लेकर अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय करेंगे तथा इस मेला परिसर में एक व्यंजन मेले का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें पर्यटक विभिन्न व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: