शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2009

विवाह अनुष्ठापन पर आपत्ति आमंत्रित

विवाह अनुष्ठापन पर आपत्ति आमंत्रित

ग्वालियर 22 अक्टूबर 09। श्री अमित कुमार सक्सेना पुत्र श्री गोपाल कृष्ण सक्सेना उम्र 35 वर्ष निवासी शास्त्री नगर ठाठीपुर ग्वालियर एवं कुमारी शिवांगनी श्रीवास्तव पुत्री श्री निर्लिय कुमार श्रीवास्तव उम्र 30 वर्ष निवासी बाईएस 26 किशोर नगर खण्डवा हाल निवास श्री महेन्द्र भटनागर का मकान फोर्ट रोड खिड़की मोहल्ला पुल के पास ग्वालियर के द्वारा विशेष विवाह अधिनियम 1954 के प्रावधानों के अन्तर्गत विवाह अधिकारी ग्वालियर अपर कलेक्टर श्री आर के. मिश्रा के समक्ष धारा-5 में आवेदन प्रस्तुत किया है।

       यदि किसी भी व्यक्ति को इस विवाह के संबंध में किसी प्रकार की कोई शिकायत हो या आपत्ति हो तो वह विज्ञप्ति प्रकाशन दिनांक के तीस दिवस के अन्दर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।

      निर्धारित तिथि तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं होती है तो उक्त विवाह अनुष्ठापित करवाया जाकर विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: