बुधवार, 28 अक्टूबर 2009

स्‍वर्ण जयन्‍ती में प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

स्‍वर्ण जयन्‍ती में प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

ग्वालियर, 27 अक्टूबर 09/ वित्तीय वर्ष 2009-10 में स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के शहरी गरीबों को रोजगार वृद्वि हेतु 6 माह का कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यक्रम के तहत ग्वालियर जिले के शहरी गरीब युवक, युवतियों,पुरूष एवं महिलाओं का व्यवसायिक, तकनीकी, कौशल जैसे-विभिन्न प्रकार की सेवा, व्यापार और उत्पाद गतिविधियों के साथ-साथ स्थानीय कौशल एवं स्थानीय दस्तकारी निर्माण क्षेत्र तथा अन्य सम्बद्व सेवाओं हेतु लीड एवं नोडल संस्थाओं की पहचान तथा प्रत्यायन व प्रमाणन हेतु चयन किया जायेगा।

प्रशिक्षण को प्राधिकृत करने एवं प्रमाणीकरण से सम्बद्व किया जायेगा। इस हेतु आईआई.टी., एन.आई.टी., उद्योग संघ, उत्कृष्ट इंजीनियरिंग कालेज, प्रबंधन संस्थाओं और उत्कृष्ट एजेन्सियों जैसे श्रेष्ठ संस्थानों, प्रशिक्षण संस्थाओं जैसे आई.टी.आई., बहुतकनीक संस्थानों, श्रमिक विद्यापीठ, इंजीनियरिंग कालेज,सरकार,निजी या स्वैच्छिक संगठन तथा निर्मिति केन्द्रों से निर्धारित प्रपत्र में 13 नवम्बर तक आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन के साथ 25 हजार रूपये की सुरक्षा निधि का ड्राफ्ट, जो परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण ग्वालियर को ग्वालियर में देय हो, संलग्न करना होगा । आवेदन परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण ठाठीपुर ग्वालियर के पते पर भेजना होगा । सुरक्षा निधि से शासकीय प्रशिक्षण संस्थान एवं संस्थाएँ मुक्त रहेंगी।

      योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण की अधिकतम अवधि 6 माह तक तथा प्रति हितग्राही अधिकतम व्यय दस हजार रूपये मान्य है। जो विभिन्न प्रशिक्षणों के लिये अलग-अलग है। इसमें मटेरियल लागत, प्रशिक्षण शुल्क, टूलकिट लागत, प्रशिक्षण संस्थान द्वारा वहन किये जाने वाले अन्य विविध खर्चे और प्रशिक्षणार्थियों को दिया जाने वाला मासिक बजीफा शामिल है। इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश एवं शर्ते कार्यालय जिला शहरी विकास अभिकरण ग्वालियर में कार्यालयीन समय में देखी जा सकती है तथा निर्धारित प्रपत्र 100 रूपये नगद भुगतान कर कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त किये जा सकते हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: