सोमवार, 26 अक्टूबर 2009

गहन चिकित्सा इकाई डबरा में सुरक्षा एवं सफाई हेतु निविदा मांगी गई

गहन चिकित्सा इकाई डबरा में सुरक्षा एवं सफाई हेतु निविदा मांगी गई

ग्वालियर 24 अक्टूबर 09। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आर सी एच./ एन अर एच एम. कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय ग्वलियर एवं सिविल हॉस्पिटल डबरा में संचालित नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में 24 घंटे साफ सफाई तथा सुरक्षा गार्ड की सेवा प्रदाता इच्छुक एवं पात्र ऐजेन्सियों से निविदायें 10 नवम्बर 09 तक आमंत्रित की जाती हैं। इच्छुक निविदाकर्ता रूपये 200 का बैंक ड्राफ्ट जो कि जिला स्वास्थ्य समिति ग्वलियर के पक्ष में देय हो प्रस्तुत कर निविदा प्रारूप प्राप्त कर सकते हैं।

      साफ सफाई तथा सुरक्षा गार्ड हेतु प्रथक प्रथक ऐजेन्सी भी निविदायें प्रस्तुत कर सकेगी तथापि ऐसी ऐजेन्सी जो उक्त दोनों कार्य संपादित करती हो, को प्राथमिकता दी जायेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: