शनिवार, 24 अक्टूबर 2009

प्रशिक्षण कार्यशाला में बताईं गई समर्थन मूल्य पर अनाज खरीदी की बारीकियाँ

प्रशिक्षण कार्यशाला में बताईं गई समर्थन मूल्य पर अनाज खरीदी की बारीकियाँ

ग्वालियर 22 अक्टूबर 09। समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज खरीदी के संबंध में आज प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में अनाज की गुणवत्ता एवं ग्रेडिंग परखने, नमी मापक यंत्र से अनाजों की नमी की जांच सहित धान खरीदी के संबंध में शासन द्वारा निर्धारित किये गये मापदण्डों की जानकारी विस्तार से दी गई। यहां राज्य स्वासथ्य प्रंबंधन एवं संचार संस्थान में अपर कलेक्टर श्री आर के.जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई कार्यशाला में जिला पंजीयक सहकारिता श्री आर के.वाजपेई, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योतिशाह नरवरिया, विपणन संघ के मण्डल प्रबंधक श्री ओ पी.तिवारी, नागरिक आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री एस पी. एस चौहान एवं जिला विपणन अधिकारी श्री ओ एन. शिवहरे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

      कार्यशाला में बताया गया कि इस वर्ष सहकारी संस्थाओं द्वारा समर्थन मूल्य पर की जाने वाली खरीदी का व्यौरा खरीदी रजिस्टर में संधारित किया जायेगा, जिसमें कृषक का नाम व वल्दियत व गांव का नाम, ऋण पुस्तिका, रकवा, बोरा एवं वजन तथा भुगतान की गई राशि का व्यौरा दर्ज किया जायेगा। खरीदी संस्थाओं को बिल भुगतान के समय समस्त कृषकों के नाम सहित खरीदी से जुड़ी सभी तरह की जानकारी तैयार करनी होगी। यह जानकारी भी कम्प्यूटर पर विशेष साफ्टवेयर में तैयार कर विपणन संघ को उपलब्ध कराना अनिवार्य किया गया है। जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि सरकार द्वारा इस वर्ष समर्थन मूल्य पर मोटे धान की खरीदी दर 950 रूपये प्रति क्विंटल एवं पतले धान की खरीदी दर 980 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित की है। धान की खरीदी पर प्रदेश सरकार द्वारा 50 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बोनस भी दिया जायेगा। सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर ज्वार बाजार व मक्का की खरीदी दर 840 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है। इस वर्ष किसानों से धान की खरीदी खसरा, बी-1 अथवा ऋण पुस्तिका में से किसी एक दस्तावेज के आधार पर की जा सकेगी। जिले में फिलहाल समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के लिये 15 केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। इन केन्द्रों से धान की खरीदी शुरू करने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: