सोमवार, 26 अक्टूबर 2009

आयुर्वेद पर दो दिवसीय कार्यशाला 26 और 27 को

आयुर्वेद पर दो दिवसीय कार्यशाला 26 और 27 को

ग्वालियर 23 अक्टूबर 09। केन्द्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान ग्वालियर तथा आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यशाला 26 और 27 अक्टूबर को धनवन्तरी ओडिटोरियम सेन्ट्रल रिसर्च इन्स्टीटयूट आयुर्वेदिक में आयोजित की जायेगी।

      सहायक संचालक सेन्ट्रल रिसर्च इंस्टीटयूट आयुर्वेदिक डॉ. जी बाबू से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दो दिवसीय कार्यशाला में क्षार सूत्र, जरा व्याधि, रक्ताल्पता नियंत्रण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विषय पर विद्वानों द्वारा अपने विचार व्यक्त किये जायेंगे। कार्यशाला में प्रदेश के सभी जिलों के जिला आयुर्वेदाधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मेडिसिन, सर्जरी व स्त्रीरोग विशेषज्ञ भी भाग लेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: