सोमवार, 26 अक्टूबर 2009

सांझा चूल्हा के माध्यम से पोषण आहार वितरण हेतु व्यवस्थायें

सांझा चूल्हा के माध्यम से पोषण आहार वितरण हेतु व्यवस्थायें

ग्वालियर 24 अक्टूबर 09। ग्रामीण क्षेत्र की बाल विकास परियोजनाओं में 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को साझा चूल्हा के माध्यम से पोषण अहार के प्रदाय किया जाना है। शासन निर्देशों के अनुपालन में शासन मंशा अनुरूप व्यवस्थायें सुनिश्चित करने व इस संपूर्ण अभियान को पूरा करने के लिये कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला ग्वालियर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। 

      मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विनोद शर्मा ने बताया कि इस हेतु ग्राम पंचायत के सरपंच की अध्यक्षता में एक दिवसीय ग्राम स्तरीय प्रशिक्षण आयोजन किया जावेगा। जिसमें स्व सहायता समूह के सदस्य, मातृ सहयोगिनी समिति के सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका समस्त पंच एवं संबंधित विभागों के ग्राम स्तरीय प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। समस्त सी ई ओ. जनपद पंचायत को उक्त कार्यवाही समय सीमा में कराने बाबत निर्देश जारी किये गये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: