सोमवार, 26 अक्टूबर 2009

कई स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमणस हटाये गये

कई स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमणस हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 23.10.2009- क्षेत्र क्र. 7 के सब इंजीनियर की मांग अनुसार एस.ई. ए.पी.एस. तोमर एवं टी ओ प्रताप सिंह की निशानदेही में मदाखलत दस्ते ने गोले का मंदिर थाना के सामने गली में अतिक्रमण किया गया था जिसे 8 व्यक्तियों द्वारा बाउण्ड्री वॉल लेट बाथ आदि अतिक्रमण तुडवाया गया।

       गोले का चौराहा, दुग्ध डेयरी रोड, 7 नं. 6 नं. चौराहा मुरार बारादरी चौराहा कुम्हरपुरा रोड ठाटीुपर रोड, गांधी रोड आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाए गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया एवं उक्त रूटों से, चौराहो से कपडों के बैनर निकलवाए गये एवं विघुत पोलों से कियोक्स निकलवाए गये।

       हाई कोर्ट रोड, पांटकर बाजार, दौलतगंज माधोगंज कम्पू, बाडा, सराफा बाजार फालका बाजार शिन्दे की छावनी, फूलबाग आदि स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाए गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन भिजवाया गया । समस्त रूटों से कपडे के बैनर निकलवाए गये।

       सांसद महोदया के आदेशानुसार बताए गये शहर के पांच रूटों से 13 मवेशी पकडकर झांसी रोड खिडक में दाखिल करवाई गई एवं 12 मवेशी लाल टिपारा भिजवाई गई इस प्रकार कुल 25 मवेशी शहर के मुख्य मार्गो से पकडवाए गये।

       कार्यवाही दौरान मदाखलत अधिकारी अपने समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: