लश्कर मुरार एवं उपनगर ग्वालियर में अभियान चलाकर अवैध नल कनेक्शनों को वैध किया गया
ग्वालियर दिनांक 21.10.2009- निगम परिषद के ठहराव क्र. 497 एवं निगमायुक्त के आदेश के परिपालन में आज लश्कर पूर्व, लश्कर पश्चिम मुरार एवं ग्वालियर उपनगर के विभिन्न वार्डो में कैम्प आयोजित कर एवं अभियान चलाकर 73 अवैध नल कनेक्शनों को निशुल्क वैधता प्रदान की गई।
उपखण्ड लश्कर पूर्व में वार्ड क्र. 38 के अंतर्गत अभियान चलाकर 10 नल कनेक्शन वैध किये गये। इसी प्रकार लश्कर पश्चिम के वार्ड क्र. 34 एवं 35 में 5 कनेक्शनों की स्वीरकृति प्रदान की गई।
उपखण्ड मुरार के अंतर्गत वार्ड 22 एवं 23 में निशुल्क कनेक्शनों का अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत वार्ड क्र. 22 में गोदाम बस्ती के 15 तथा वार्ड 23 के अंतर्गत श्रीनगर कॉलोनी 24 तथा अन्य वार्डो में 6 नल कनेक्शन की स्वीकृति प्रदान की गई।
नगर निगम द्वारा दी गई जानकारी में यह बताया गया है कि नागरिको की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये निगम परिषद द्वारा ठहराव पारित कर 31.अक्टूबर 2009 तक अवैध नल कनेक्शनों को निशुल्क वैधता प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
निगमायुक्त ने ऐसे सभी जल उपभोगताओं से आग्रह किया है, जिनके द्वारा वर्तमान में अवैध रूप से नल कनेक्शन करके जलप्रदाय किया जा रहा है। ऐसे सभी उपभोगताओं को 31 अक्टूबर तक अपने अपने अवैध नल कनेक्शनों को निशुल्क वैध करावें। समय निकल जाने के पश्चात ऐसे अवैध नल कनेक्शन धारियों के कनेक्शन विच्छेद कर दिये जावेगे, साथ ही उनके विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही भी की जावेगी।
न्याय बंधु के लीगल एड क्लिनिक का प्रभारी आशीष मित्तल को नियुक्त किया गया
-
मुरैना 22 अक्टूबर 2022 । न्याय विभाग भारत सरकार के लिये अधिकृत व कार्यरत
न्याय बंधु एडवोकेट नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपना लीगल एड क्लिनिक , स्थानीय
गोपीनाथ की...
2 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें