शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2009

मुरार क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान कराया गया

मुरार क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान कराया गया

का कार्य कराया गया। क्षेत्रीय कार्यालय 9 में वार्ड क्रमांक 27 एवं 28 में शासकीय शौंचालय मुत्रालय की धुलाई सफाई कराकर फिनाईल डलवाई गई, कीटनाशक दवाईयों का स्प्रे कराया गया तथा चूना डलवाया गया ।

सिन्धी कॉलोनी, सुदामापुरी, त्यागी नगर, रामनगर, मीरा नगर, शिवहरे कॉलोनी, गॉधी रोड, शहीद गेट, माल रोड, खुला संतर से कचडा उठवाया, नाली, झाडू, ढेरी का कार्य कराकर सफाई करवाई गई। नालियों में कीटनाशक दवाईयों का स्प्रे करवाया गया । कंटेनरों में कचरे से भरवाकर चूना डवलाया गया । बारादरी रोड पर खुले कचराठियों से कचरा उठवाया गया ।

भगवती कॉलोनी, सुदामापुरी, त्यागी नगर, गेरू वाला बंगला, शिवहरे कॉलोनी में सीवर चेम्बरों की सफाई कराकर सीवर लाईन चालू करवाई गई।

क्षेत्रीय कार्यालय 6 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 20 में विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत विभिन्न मोहल्लों की सफाई का कार्य कराया गया जिसके अन्तर्गत महलगॉव, पन्त नगर, गंगा विहार, गोविन्दपुरी, शारदा विहार, दर्पण कॉलोनी, सरस्वती नगर आदि में सफाई कार्य पूर्ण कराया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: