सामुदायिक समस्यायें भी निपट रहीं हैं जनमित्र समाधान केन्द्रों में
ग्वालियर 19 अक्टूबर 09 । जनमित्र समाधान केन्द्रों में स्थानीय ग्रामीणजन शासकीय कामकाज से जुड़ी केवल व्यक्ति समस्याओं के समाधान के लिये ही नहीं पहुंच रहे हैं, बल्कि उनके द्वारा सामुदायिक आवश्यकताओं की ओर भी प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया जा रहा है । मसलन जनमित्र केन्द्र समाधान केन्द्र जखौदा व नौगांव में इन केन्द्रों से संलग्न दूरस्थ गांव के लोगों ने अपने गांव में नियमित टीकाकरण न होने की शिकायत दर्ज कराई । इस तरह की समस्याओं के समाधान के लिये लोगों का जनमित्र समाधान केन्द्रों तक पहुंच इन केन्द्रों के प्रति उनकी गहरी आस्था को उजागर करता है । जाहिर है व्यक्तिगत समस्याओं की तरह ग्रामीणों की इस समस्या का भी त्वरित समाधान हो गया है ।
इस अंचल के लोग कहते हैं कि आदिवासी बहुल जनपद पंचायत घाटीगांव के विभिन्न ग्रामों में जन मित्र समाधान केन्द्र खुलने से वहां के लोगों व प्रशासन के बीच की दूरियां सिमट गई हैं । इस जनपद पंचायत के लोगों को अब अपनी समस्याओं के समाधान के लिये कलेक्ट्रेट, जनपद पंचायत व तहसील आदि कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते , उनकी समस्याओं का समाधान अब उनकी अपनी पहुंच अर्थात समीप के जनमित्र समाधान केन्द्रों में हो जाता है । जिला प्रशासन द्वारा गत 25 सितम्बर से बरई विकासखंड में शुरू किये गये एक दर्जन जनमित्र समाधान केन्द्रों में दीपावली से पूर्व अंतिम कार्य दिवस तक दर्ज हुये 2204 आवेदन पत्रों में से अधिकांश का निराकरण किया जा चुका है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें