जनसुनवाई के दौरान निगमायुक्त ने जारी किया नियुक्ति पत्र
ग्वालियर दिनांक 20.10.2009- आयुक्त नगर निगम ग्वालियर द्वारा आज जनसुनवाई के दौरान राकेश कुशवाह नामक व्यक्ति को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई। श्री कुशवाह द्वारा जनसुनवाई के दौरान एक आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होने अपने पिता की मृत्यू के उपरान्त अनुकम्पा नियुक्ति में विलवं के लिये निगमायुक्त का ध्यान आकर्षित कराया। निगमायुक्त द्वारा तुरन्त सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों को संबंधित का प्रकरण लेकर उपस्थित होने के लिये निर्देशित किया। प्रकरण प्राप्त होते ही निगमायुक्त द्वारा कार्यवाही पूर्ण कर जनसुनवाई के दौरान ही संबंधित को अनुकम्पा नियुक्ति का नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसके अतिरिक्त आज नगर निगम में विभिन्न विभागों से संबंधित 15 शिकायतें प्राप्त हुई। प्राप्त शिकायतों में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 3 शिकायत, अतिक्रमण से संबंधित शेष शिकायतें पी.एच.ई. परियोजना से संबंधित 1 तथा पी.एच.ई. नगर निगम से संबधित 4 एवं जनकार्य विभाग से संबंधित 1 शिकायत प्राप्त हुई । निगमायुक्त द्वारा प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये। आज प्राप्त हुई शिकायतों में प्रमुख रूप से नवीन कुमार दासवानी वार्ड क्र. 51 मंदसौर गली में बंद पडी सीवर लाईन तथा नालियों में सीवर लाईन खोलने तथा नालियों को साफ करने के लिये आवेदन दिया इसी प्रकार शिन्दे की छावनी निवासी जे.पी. अग्रवाल द्वारा नीम वाली गली शिन्दे की छावनी तथा ईदगाह वार्ड 56 के निवासियों द्वारा दत्त मंदिर के सामने उफन रही सीवर लाईन को दुरूस्त करने का आवेदन दिया गया। शेख की बगिया निवासी राजेन्द्र माहौर द्वारा टिल्लू माहौर पुत्र मटूरीलाल द्वारा अवैद्य रूप से शासकीय सम्पत्ति पर भवन निर्माण करने तथा रज्जाक खॉ आपागंज द्वारा आपागंज में गॉधी नगर कब्रिस्तान की भूमि पर उस्मान अली पुत्र स्वान अली द्वारा अवैद्य निर्माण करने ओमप्रकाश बाथम पादरी मोहल्ला वार्ड 36 द्वारा पारदी मोहल्ला में बुधिया बाथम द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर अवैद्य निर्माण करने तथा शिकायकर्ता रमेश पाल पाटनकर बाजार द्वारा बाई सहाब की परेड पाटनकर बाजार में श्रीमती प्रभा सक्सेना पत्नि स्व. श्री किशन सक्सेना द्वारा अवैद्य निर्माण करने की शिकायत जनसुनवाई के दौरान की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें