गुरुवार, 22 अक्तूबर 2009

जनसुनवाई में अभी तक प्राप्त प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा हुई

जनसुनवाई में अभी तक प्राप्त प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा हुई

ग्वालियर दिनांक 20.10.2009- निगमायुक्त पवन कुमार शर्मा द्वारा आज जनसुनवाई में नगर निगम में अभी तक प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सर्वाधिक लंबित प्रकरण सिटी प्लानर की शाखा से संबंधित प्राप्त हुये। ये प्रकरण शासकीय भूमि पर अवैद्य निर्माण अतिक्रमण इत्यादि से संबंधित थे। विगत मंगलवार तक इस विभाग से संबंधित 145 आवेदन प्राप्त हुये जिनमें संबंधित विभाग द्वार 84 प्रकरणों का निराकरण किया गया तथा 61 प्रकरण्ा लंबित पाये गये निगमायुक्त द्वारा इसके लिये संबंधित अधिकारी श्री दिनेश अग्रवाल को निर्देशित किया गया कि आगामी सोमवार से पूर्व उक्त प्रकरणों का निराकरण करावें अन्य विभागों में राजस्व विभाग में 18 प्रकरण प्राप्त हुये जिनमें से 13 निराकृत किये गये 5 लंबित है। स्वास्थ्य विभाग से 68 आवेदन प्राप्त हुये 50 निराकरण किये गये 14 प्रकरण लंबित, 4 प्रकरण निराकरण योग्य नही पाये गये। लेखा शाखा से संबंधित जनसुनवाई में 12 प्रकरण प्राप्त हुये जिनमें से 8 निराकरण किये गये 4 के निराकरण की कार्यवाही गतिशील है। पार्क विभाग से संबंधित 8 प्रकरण प्राप्त हुये जिनमें से केवल 3 के निराकरण किया गया शेष प्रकरण की कार्यवाही निगमायुक्त द्वारा पार्क निरीक्षण मुकेश बंसल को निर्देशित किया गया। जनकार्य विभाग में जनसुनवाई के दौरान अभी तक भवन निर्माण अनुज्ञप्ति सडक निर्माण, मरम्मत इत्यादि से संबंधित 59 प्रकरण प्राप्त हुये जिनमें से जनकार्य विभाग द्वारा 18 प्रकरण निराकृत किये गये 20 प्रकरणों में कार्यवाही गतिशील होना बताई गई है तथा 25 प्रकरण लंबित है। पी.एच.ई. विभाग द्वारा जनसुनवाई के दोरान प्राप्त 85 प्रकरणों में से 70 प्रकरणों का निराकरण किया जाना बताया गया। निगमायुक्त द्वारा पी.एच.ई. प्रोजेक्ट से संबंधित प्राप्त 11 प्रकरणों में मात्र 2 प्रकरणों का निराकरण होने पर नाराजगी व्यक्त की गई । निगमायुक्त द्वारा समस्त विभाग अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित ऐसे लंबित प्रकरण जिनका निराकरण किया जाना संभव हो आगामी सोमवार तक निराकरण करने के निर्देश दिये गये। निगमायुक्त द्वारा कलेक्टर की कलम से भेजे गये प्रकरणों पर भी आगामी सोमवार से पहले कार्यवाही करने का निर्देश दिया। अपर आयुक्त कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा समीक्षा बैठक में जानकारी दी गई कुछ अधिकारियों द्वारा पूछे गये प्रश्न के जबाव में टाल मटोल वाले उत्तर दिये जाते है । निगमायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि किसी कार्य को किया जाना संभव न हो तो उस कार्य के विषय में अधिकारी अपनी स्पष्ट टीप दे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: