जनकार्य एवं नियोजन शाखा की समीक्षा की गई
ग्वालियर दिनांक 20.10.2009- निगमायुक्त पवन कुमार शर्मा द्वारा आज जनकार्य तथा नियोजन शाखा से संबंधित समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा की गई समीक्षा के दौरान निगमायुक्त द्वारा नियोजन प्रभारी विष्णु खरे को नगर निगम ग्वालियर के पार्को को बी.एस.एन.एल. विभाग द्वारा गोद लिये जाने की कार्यवाही की समीक्षा के दौरान नियोजन अधिकारी द्वारा बताया गया कि बी.एस.एन.एल. विभाग द्वारा 2 रोटरी चौराहे विकास हेतु लिये जाने में रूचि दिखाई थी उन दो चौराहों को बी.एस.एन.एल. विभाग को गोद दिये जाने की कार्यवाही गतिशील है । शहर में बढ रहे स्थाई अतिक्रमणों अनुमति के विपरीत बनाये गये भवनों की तुडाई की समीक्षा के दोरान निगमायुक्त द्वारा भवन स्वीकृति अधिकारी दिनेश अग्रवाल को निर्देशित किया गया कि उनके अधीन चारों भवन अधिकारी को निर्देशित किया जाये कि वे प्रतिदिन अवैद्य निर्माण को तोडने की कार्यवाही में तेजी लावे तथा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की सूचना प्रतिदिन दूरभाष पर आयुक्त कार्यालय एवं जनसम्पर्क कार्यालय में उपलब्ध करावें। निगमायुक्त द्वारा समीक्षा के दौरान कार्यवाही यंत्री श्री एस.एल. बाथम को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा शहर में बन रहे सभी भवन जिनके निर्माण की अनुमति नगर निगम द्वारा दी गई है, में वाटर हरवेस्टिंग की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। श्री विष्णु खरे द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा लगभग 500 ऐसे भवनों की राशि जमा कराई गई है जिनमें वाटर हरवेस्टिंग की व्यवस्था पी.एच.ई. विभाग को करनी है। निगमायुक्त द्वारा समीक्षा के दौरान दीनदयाल नगर में भू-माफिया अनिल शर्मा द्वारा निर्मित की जा रही अवैद्य कॉलोनी के विरूद्व न्यायालय में प्रकरण दर्ज कराने के लिये भी कार्यपालन यंत्री दिनेश अग्रवाल को निर्देश दिये तथा बस स्टेण्ड पर स्थित यादव होटल द्वारा किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिये गये है। निगमायुक्त द्वारा घोसीपुरा में बिना अनुमति लगाये गये बी.एस.एन.एल. के टावर को तत्काल हटाये जाने के निर्देश समीक्षा बैठक के दौरान दिये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें