गुरुवार, 22 अक्तूबर 2009

मदाखलत दस्ते द्वारा स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

मदाखलत दस्ते द्वारा स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 20.10.2009& निगमायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा के निर्देशन में मदाखलत दस्ते द्वारा आज फूलबाग, प्रेमनगर, ग्वालियर रोड, किला गेट, हजीरा चौराहा, इन्टक कार्यालय रोड लक्ष्मण पुरा आदि क्षेत्रो से अस्थाई अतिक्रमण हटवाए गये, एवं ठेले वालो को हॉकर्स जोन में भेजा गया। उक्त रूट के गुलम्बरो से कपडे के बैनर निकलवाए गये तथा विघुत पॉलो से कियोक्स निकलवाए गये।

       पी.एच ई के उपयंत्री की शिकायत पर पी.एच.ई रोड ठाटीपुर, पर रखी कल्लू एवं छोटू मैकेनिक की पीढी हटवायी गईतथा न्यू हाई कोर्ट रोड से एवं टी.एल क्र. 2583 के पालन में किलागेट ग्वालियर थाना रोड छोटा बाजार घासमण्डी चौराहे तक ठेलेवालो के हटवाया गया एवं ठेलो वालो को हॉकर्स जोन में ठेले लगाने की सख्त हिदायत दी गई । ए.जी ऑफिस रोड, चेतकपुरी रोड, अचलेश्वर , माडरे माता चौराहा रोड के.आर.जी चौराहा कम्पू, रोड से ठेले वालों को हटवाया गया एवं हॉकर्स जोन में भिजवाया गया बाडे से फटटे वालो को हटवाया गया। बाडा सराफा, फालका बाजार शिन्दे की छावनी फूलबाग चौराहा आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये।

      माननीय सांसद महोदया के निर्देशानुसार बताए गये 5 रूटों लश्कर एवं मुरार क्षेत्रों से 22 आवारा मवेशी पकडवाकर झांसी रोड खिडक में दाखिल करवाए गये।

कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: