गुरुवार, 22 अक्तूबर 2009

निगमायुक्त द्वारा तिघरा पर वाटर फिल्टेशन प्लान्ट का निरीक्षण किया

निगमायुक्त द्वारा तिघरा पर वाटर फिल्टेशन प्लान्ट का निरीक्षण किया

ग्वालियर दिनांक 20.10.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा तिघरा पर बन रहे नवीन जल शोधन संयंत्र का कार्य का निरीक्षण किया। तिघरा पर नगर निगम द्वारा 45 मिलियन लीटर प्रतिदिन क्षमता का जल शोधन संयंत्र का निर्माण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान ए.डी.बी. परियोजना प्रभारी के.के. श्रीवास्तव द्वारा निगमायुक्त को बताया गया कि संयंत्र के निर्माण में 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा नगर निगम ए.डी.बी. परियोजना द्वारा इस कार्य को नवम्बर माह तक पूर्ण किया जाना था निगमायुक्त ने जल शोधन संयंत्र के चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया तथा संबंधित ठेकेदार एवं ए.डी.बी. के अधिकारियों समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। निगमायुक्त के साथ निरीक्षण के दौरान ए.डी.बी. के इंजीनियर महेन्द्र अग्रवाल परियोजना अधिकारी के.के. श्रीवास्तव तथा परियोजना इंजीनियर बलवीर सिकरवार उपस्थित थे। निगमायुक्त द्वारा ठेकेदार को लेवर बढाये जाने के निर्देश दिये तथा यह भी निर्देश दिया कि नगर निगम द्वारा आगामी जनवरी माह में इस फिल्टरेशन प्लान्ट से ग्वालियर शहर को पेयजल सप्लाई की जानी है इसलिये अनिवार्य रूप से दिसंबर तक फिल्टरेशन प्लान्ट का शेष कार्य पूरा कर लिया जाये । ठेकेदार द्वारा अपनी सफाई में निगमायुक्त को बताया कि पिछले दिनों हुई अतिवृष्टि तथा त्यौहारों के कारण लेवर कम रह जाने से कार्य में बिलंव हुआ है उसने दिंसबर अन्त तक कार्य पूर्ण करने का आश्वासन निगमायुक्त को दिया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: