गुरुवार, 22 अक्तूबर 2009

टेली गांव : संभागायुक्त ने ग्रामीणों से लिया फीड बैक

टेली गांव : संभागायुक्त ने ग्रामीणों से लिया फीड बैक

ग्वालियर 20 अक्टूबर 09 । संभागायुक्त डा. कोमल सिंह ने आज संभाग के पांचों जिलों के एक-एक गांव में दूरभाष से चर्चा कर ग्रामीणों से वहां के हालातों की जानकारी ली । ग्रामवासियों ने मच्छरों की समस्या तथा बुखार की समस्या बताई । उन्होंने डीएपी खाद की भी मांग की । संभागायुक्त ने स्वास्थ्य एवं सहकारिता विभाग के संभागीय अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थायें करने की हिदायत दी । साथ ही उन्होंने नागरिकों से मलेरिया रोग से बचाव के सभी उपाय अपनाने की अपील की है।

      संभागायुक्त ने आज ग्वालियर जिले की मुरार जनपद पंचायत के ग्राम हस्तिनापुर , शिवपुरी जिले की पिछोर जनपद पंचायत के ग्राम इमलिया, गुना जिले की आरोन जनपद पंचायत के ग्राम मातामूढरा, दतिया जिले में दतिया जनपद के ग्राम सीतापुर तथा अशोकनगर जिले की मुगांवली जनपद के ग्राम पारकना में दूरभाष पर ग्रामवासियों से चर्चा की । उल्लेखनीय है कि विगत 28 जुलाई मंगलवार से ही निरंतर हर मंगलवार को संभागायुक्त ग्रामीणों से दूरभाष पर सीधे सम्पर्क साध कर फीड बैक लेते हैं व संबंधित जिला कलेक्टरों एवं संभागीय अधिकारियों को ग्रामवासियों की दिक्कतें दूर करने की जरूरी हिदायतें देकर समस्याओं का निराकरण करवाते हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: