शनिवार, 13 जून 2009

मदाखलत ने 15 मकान तोडे

मदाखलत ने 15 मकान तोडे
ग्वालियर दिनांक 12.06.2009- नगर निगम के मदाखलत दस्ते ने रामदास घाटी से मानसिक चिकित्सालय तक 15 लोगो के मकान दुकान चबूतरे तोडे गये। कार्यवाही को देखते हुए लगभग दो दर्जन लोगो ने अपने अतिक्रमण को स्वयं ही मजदूर लगाकर तुडवाना चालू कर दिया । तुडाई कार्य 3 थ्रीडी मशीनों द्वारा किया गया । तुडाई कार्य 12 बजे से शाम 5:30 तक चला ।
सिटी प्लानर विष्णु खरे, भवन अधिकारी अजय पाल सिंह जादौन सहायक यंत्री दिनेश अग्रवाल, उपयंत्री अरविन्द चतुर्वेदी, उपयंत्री राकेश कश्यप की निशानदेही में तुडाई की गई। मुरार क्षेत्र में सदर बाजार गरम सडक कोतवाली संतर कम्पनी बागरोड पर लगने वाले ठेलो को हटवाकर हॉकर्स जोन में भिजवाया गया । कार्यवाही में मुरार थाने के थाना प्रभारी श्री देवराज सिंह कुशवाह अपने पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।
हनुमान चौराहा, कमानीपुल, ढोलीबुआ का पुल, सडक किनारे खडे ठेले वालो को हटवाया गया एवं सख्त हिदायत दी कि वे यहां पर अपने ठेले न लगाए एवं अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये।
आज की कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, अजय सक्सेना, श्याम शर्मा, सुघर सिंह एवं विजय माहौर समस्त मदाखलत स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: