झूलेलाल कॉलोनी से नाले पर से अतिक्रमण हटाया
ग्वालियर दिनांक 06.07.2009- क्षेत्र क्र. 16 के भवन अधिकारी श्री महेन्द्र अग्रवाल, सब इन्जी. श्री धर्मेन्द्र यादव की निशानदेही में झूलेलाल कॉलोनी में नाले से अवैध निर्माण को हटवाया गया ।
समाघिया कॉलोनी के निवासियों द्वारा सडक पर रेैम्प और चबूतरे बनाकर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया था उन्हें समझाइश दी गई कि अपने अतिक्रमण स्वयं हटा लें अन्यथा निगम द्वारा कार्यवाही की जावेगी।
सिटी मजिस्ट्रेट श्री आलोक मिश्रा जी द्वारा दो दिन पूर्व शहर भ्रमण किया गया जिसमें लश्कर क्षेत्रों में छापाखाना, माधौगंज, सराफा बाजार, मोर बाजार, हनुमान चौराहा, नई सडक, ज्येन्द्रगंज, दौलतगंज में दुकानदारों द्वारा रोड पर अस्थाई अतिक्रमण पाया गया उसको आज दिनांक 7.7.2009 को ऑटो द्वारा अनाउंसमेन्ट कर समस्त एरिया में दुकानदारों का सामान हटवाया गया ।
हनुमान चौराहा, नई सडक, राम मंदिर, शिन्दे की छावनी, फूलबाग से रोड पर से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेकेवालों को हॉकर्स जॉन भेजा गया ।
कार्यवाही दौरान मदाखलत अधिकारी श्री सत्यपाल सिंह चौहान, स.नि. राधेश्याम शर्म, सुघर सिंह, अजय सक्सेना, श्याम शर्मा एवं विजय माहौर उपस्थित रहे।
न्याय बंधु के लीगल एड क्लिनिक का प्रभारी आशीष मित्तल को नियुक्त किया गया
-
मुरैना 22 अक्टूबर 2022 । न्याय विभाग भारत सरकार के लिये अधिकृत व कार्यरत
न्याय बंधु एडवोकेट नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपना लीगल एड क्लिनिक , स्थानीय
गोपीनाथ की...
2 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें