शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2009

नकली 125 टीन घी जप्त किया गया

नकली 125 टीन घी जप्त किया गया

ग्वालियर दिनांक 08.10.2009- शहर में खपाने के लिये बाहर से अवैध रूप से नकली घी की सप्लाई शहर में की जा रही है जिसकी रोकथाम के चलते जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं निगम प्रशासन की ओर से नकली घी एवं अमानक वस्तु सप्लाई रोकने हेतु मुहिम चलायी जा रही है जिसके चलते आज 125 टीन घी जो कि लगभग 200 किलो होगा जिसकी कीमत 3 लाख रूपयें होगी। टाटा 407 मेटाडोर क्र. आर.जे.11-जी.ए.-2339 में पाया गया। घी की टीन के ऊपर अमूल कम्पनी का स्टीकर लगा हुआ है। गाड़ी पकडे जाने पर अमूल कम्पनी के किसी व्यक्ति द्वारा सम्पर्क नहीं किया गया जिससे ज्ञात होता है कि उक्त अमूल कम्पनी का स्टीकर नकली होकर घी का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा था।

पड़ाव थाने पर उक्त मेटाडोर को पकड़कर जप्त किया गया। स्थल पर फूड इंस्पेक्टर श्री सोनी द्वारा घी की सैम्पलिंग ली गई और जांच हेतु भेजा गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: