रविवार, 4 अक्तूबर 2009

स्वास्थ्य बीमा के पहचान पत्रों का वितरण किया

स्वास्थ्य बीमा के पहचान पत्रों का वितरण किया

ग्वालियर दिनांक 03.10.2009- नगर निगम ग्वालियर द्वारा पार्षदों तथा पूर्व पार्षद एवं उनके परिजनों के कराये गये स्वास्थ्य बीमा का पहचानपत्र आज महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा विभिन्न पार्षदों को वितरित किये। इससे पूर्व यूनाईटेड इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के विकास अधिकारी प्रवीण खण्डेलवाल द्वारा महापौर विवेक नारायण शेजवलकर को उनके परिजनों के पास पहचान पत्र भेट किये।

महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा श्रीमती मधु शाक्य, श्रीमती ऋतु शेजवार, हजारी सिंह बघेल, हेमलता भदौरिया, पूर्व पार्षद कपिल कुशवाह को उनके पहचान पत्र भेट किये। इस अवसर पर विकास अधिकारी श्री खण्डेलवाल द्वारा पार्षदों को जानकारी देते हुये बताया कि नगर निगम के पार्षद और उनके परिजनों को यूनाईटेड इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड द्वारा एक वर्ष के लिये स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया गया है। इस पहचान पत्र के माध्यम से संबंधित पार्षद पहचान पत्र को लेकर शहर के महेश्वरी नर्सिंग होम, चाडक्य हॉस्पीटल, दुबे आर्कोपेडिक, गरिम हॉस्पीटल, गोविल हॉस्पीटल, गरिमा हॉस्पीटल, सहारा अस्पताल तथा ंसिंह नर्सिंगहोम में मात्र अपना पहचान पत्र प्रस्तुत कर एक लाख रू. तक का चिकित्सा लाभ प्राप्त कर सकते है।

उन्होंने बताया कि इस स्वास्थ्य बीमा में सभी बीमारियां शामिल है। उक्त अस्पतालों के अतिरिक्त अन्य किसी अस्पताल में इलाज कराये जाने पर इलाज का भुगतान बीमा कम्पनी द्वारा किया जावेगा। उक्त अस्पतालों में इलाज कराने पर किसी प्रकार का भुगतान संबंधित पार्षद को नहीं करना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि एक लाख रू. के स्वास्थ्य बीमा के अलावा एक लाख रू. का दुर्घटना बीमा भी नगर निगम द्वारा कराया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: