नरेगा के तहत विकसित किये जा रहे नंदन फलोद्यानों की हुई समीक्षा
ग्वालियर 06 अक्टूबर 09। राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना (नरेगा) के तहत जिले में विकसित किये जा रहे नंदन फलोद्यानों की प्रगति की मंगलवार को समीक्षा की गई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी कि अगले सोमवार से पूर्व शत प्रतिशत हितग्राहियों के उद्यानों में पपीते का पौध रोपण करा लिया जाय। बैठक में बताया गया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में जिले में 200 हितग्राहियों को नंदन फलोद्यान के लिये चिन्हित किया गया है। इन हितग्राहियों के माध्यम से करीबन 80 हेक्टेयर क्षेत्र में फलोद्यान विकसित किये जा रहे हैं। ज्ञात हो इस योजना के तहत शत प्रतिशत अनुदान के आधार पर आम, अमरूद, आंवला, करौंदा, नीबू व पपीता आदि फलदार पौधे रोपित कराये जाते हैं।
जिला पंचायत के सभागार में आयोजित हुई समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि जिन पंचातयों में लक्ष्य के अनुसार वृक्षारोपण शेष है वहां संबंधित नर्सरी से पौधों का उठाव कराकर जल्द से जल्द पौध रोपण करायें। उन्होंने कहा चूँकि इस समय अच्छी बारिश होने से पौघ रोपण के लिये अनुकूल परिस्थितियां निर्मित हुई हैं, अत: इसका पूरा फायदा उठायें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें