सिटीजन चार्टर के तहत 10551 प्रकरण निराकृत
ग्वालियर 06 अक्टूबर 09। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सिटीजन चार्टर के तहत 10 हजार 551 प्रकरण निराकृत किये गये हैं। उन्होंने बताया कि माह सितम्बर 09 में 10551 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनका निराकरण प्रतिवदित माह में ही कर दिया गया है।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें