शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2009

''शराब जहर है या अमृत'' विषय पर गोष्ठी 2 अक्टूबर को

''शराब जहर है या अमृत'' विषय पर गोष्ठी 2 अक्टूबर को

ग्वालियर 30 सितम्बर 09। भारतीय राष्ट्रीय शराब मुक्ति आन्दोलन द्वारा गांधी जयंती 2 अक्टूबर को '' शराब जहर है या अमृत'' विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम गांधी उद्यान फूलबाग में होगा।

      निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रात: साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पहार सर्वधर्म प्रार्थना सभा, प्रात: साढ़े नौ बजे से ग्यारह बजे तक शराब जहर है या अमृत विषय पर विचार गोष्ठी, प्रात: ग्यारह बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक शराब मुक्ति आन्दोलन द्वारा शराब त्यागो दूध पियो और स्वस्थ रहो अभियान के तहत लोगों के स्वास्थ्य की कामना को लेकर नि:शुल्क दूध पिलाया जायेगा तथा साढ़े बारह बजे से एक बजे तक राष्ट्रीय गान होगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: