गुरुवार, 1 अक्तूबर 2009

गुणवत्ता नियंत्रण हेतु 25 नवम्बर तक विशेष अभियान

गुणवत्ता नियंत्रण हेतु 25 नवम्बर तक विशेष अभियान

ग्वालियर 30 सितम्बर 09। किसानों को अच्छी गुणवत्ता का उर्वरक, बीज एवं पौध संरक्षण औषधियां प्रदाय करने की दृष्टि से 25 सितम्बर से 25 नवम्बर तक प्रदेश में गुणवत्ता नियंत्रण हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत ग्वालियर जिले में जिला स्तरीय गुण नियंत्रण दल गठित किया गया है।

      उप संचालक कृषि द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सहायक संचालक कृषि श्री एस के. शर्मा को दल का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इनके अलावा संबंधित विकास खण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सहायक प्रभारी अधिकारी एवं कृषि विकास अधिकारी श्री एएस. कुशवाह सहायक रहेंगे। दल में शामिल अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि उर्वरक, बीज व पौध संरक्षण औषधियों के नमूने उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985, बीज अधिनियम एवं कीट नाशक अधिनियम में उल्लेखित प्रावधान के अनुसार विधिवत लिये जायें। ध्यान रखा जाये कि कोई भी नमूना निरस्त न हो, यदि नमूना निरस्त होता है, तो इसकी जिम्मेदारी दल की होगी। इसी प्रकार सम्पूर्ण सघन अभियान को प्रभावी रूप से क्रियान्वित कर प्रतिसप्ताह प्रगति प्रतिवेदन देने के निर्देश भी दिये गये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: