विद्यालय में दी गई नि:शक्तों के उत्थान की जानकारी
ग्वालियर 30 सितम्बर 09। स्थानीय जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र सिविल अस्पताल हजीरा के प्रोफेशनल्स द्वारा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्वालियर के स्टॉफ एवं छात्राओं को विकलांगता तथा विकलांगों के पुनर्वास के संबंध में शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।
विद्यालय में लगभग 300 छात्रायें, शिक्षक एवं स्टाफ उपस्थित था। जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र के प्रोफेशनल्स द्वारा प्रदान जानकारी के संबंध में विद्यालय की छात्राओं ने जिज्ञासा से प्रश्न भी पूछे जिसका समाधान प्रोफेशनल्स द्वारा किया गया।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मंजु त्रिपाठी ने छात्राओं से कहा कि यदि उनके आसपास कोई नि:शक्तजन रहता हो तो उसको या उसके पालकों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी उन्हें प्रदान करें। जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र में आयोजित एकल खिड़की प्रणाली से अवगत करायें जिससे सभी नि:शक्तजन विकलांगता प्रमाण पत्र बनवा सकें। साथ ही जो निशक्त अपने घर बैठे हैं उन्हें बतायें कि वे विद्यालय एवं विशेष विद्यालयों में प्रवेश लें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें