गुरुवार, 8 अक्तूबर 2009

जननी एक्सप्रेस योजना से 2957 गर्भवती मातायें लाभान्वित

जननी एक्सप्रेस योजना से 2957 गर्भवती मातायें लाभान्वित

ग्वालियर 06 अक्टूबर 09। जननी एक्सप्रेस योजना के तहत जिले की 2 हजार 957 गर्भवती माताओं को सुरक्षित प्रसव के लिये शासकीय अस्पतालों तक पहुँचाया गया है। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के मकसद से प्रदेश सरकार द्वारा यह योजना अप्रैल 08 में शुरू की गई थी। मौजूदा वित्तीय वर्ष में अर्थात गत अप्रैल 09 से बीते अगस्त माह के दौरान जननी एक्सप्रेस योजना से 781 गर्भवती मातायें लाभान्वित कराई गईं हैं। गौरतलब है कि जननी एक्सप्रेस योजना के तहत सरकारी खर्चे पर वाहन द्वारा गर्भवती माताओं को शासकीय अस्पताल तक पहुँचाया जाता है।

      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि विकास खण्ड डबरा के अन्तर्गत जननी एक्सप्रेस योजना से 716 महिलायें लाभान्वित कराई  गईं हैं। इसी तरह भितरवार में 733, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर क्षेत्र की 142, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई के अन्तर्गत 501 एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आंतरी के अन्तर्गत 168 गर्भवती माताओं को सुरक्षित प्रसव के लिये शासकीय अस्पतालों तक पहुँचाया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: