मातृ एवं शिशु कल्याण कार्यक्रम, 1.13 लाख से अधिक गर्भवती माताओं व शिशुओं का टीकाकरण
ग्वालियर 06 अक्टूबर 09। मातृ एवं शिशु कल्याण कार्यक्रम के तहत जिले में मौजूदा वित्तीय वर्ष के दौरान एक लाख 13 हजार से अधिक गर्भवती माताओं व शिशुओं का टीकाकरण कराया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि गत मार्च 09 से बीते अगस्त माह के दौरान जिले में 26 हजार 541 गर्भवती माताओं को टिटनेश से बचाव के टीके लगाये गये। इस अवधि में 22 हजार 280 शिशुओं को बी सी जी., 22 हजार 441 शिशुओं को पोलियो वेक्सीन, 20 हजार 939 बच्चों को डी पी टी. एवं 21 हजार 288 बच्चों को खसरे से बचाव(मीजल्स) के टीके लगाये गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें