गुरुवार, 1 अक्टूबर 2009

3 एवं 4 अक्टूबर को पाईप लाइन मिलान के कारण जलप्रदाय नहीं किया जा सकेगा

3 एवं 4 अक्टूबर को पाईप लाइन मिलान के कारण जलप्रदाय नहीं किया जा सकेगा

ग्वालियर दिनांक 30.09.2009- नगर निगम द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि सभी जल उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि प्रोजेक्ट उदय के तहत बहोड़ापुर पर 24 ईंची पाइप लाइन का मिलान कार्य कराये जाने के कारण दिनांक 03 अक्टूबर 2009 को मुड़िया पहाड़ तथा आमखो क्षेत्र में एवं दिनांक 04.10.2009 को जयेन्द्रगंज टंकी, लक्ष्मणतलैया टंकी एवं आमखो टंकी से जलप्रदाय नहीं किया जा सकेगा। साथ ही डायरेक्ट पम्पिंग मैन से रायडरों द्वारा उपखण्ड लश्कर पूर्व के क्षेत्र में जलप्रदाय नहीं किया जा सकेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: