गुरुवार, 1 अक्टूबर 2009

आज गरीबी रेखा का शिविर आयोजित नहीं होगा - आगामी गरीबी रेखा का शिविर 8 अक्टूबर को आयोजित होगा

आज गरीबी रेखा का शिविर आयोजित नहीं होगा - आगामी गरीबी रेखा का शिविर 8 अक्टूबर को आयोजित होगा

ग्वालियर दिनांक 30.09.2009- कलेक्टर ग्वालियर जिला- ग्वालियर द्वारा दिये निर्देशानुसार अब प्रति गुरूवार को जलबिहार पर लगने वाला गरीबी रेखा निवारण शिविर प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे गुरूवार को आयोजित किया जावेगा। उक्त आदेश के क्रम में आगामी 01 अक्टूबर को आयोजित गरीबी रेखा शिविर निरस्त किया गया है। उसके स्थान पर 8 अक्टूबर 2009 को गरीबी रेखा शिविर का आयोजन होगा।

       अपर आयुक्त कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा बताया गया कि अभी तक लगाये गये शिविरों में लगभग 40 हजार आवेदन प्राप्त हो चुके है जिनकी वार्ड वाईज छटाई तथा जांच में अधिक समय लगने के कारण कलेक्टर महोदय द्वारा उक्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में शिविरों में प्राप्त आवेदनों पर घर-घर जाकर जांच कराने का कार्य प्रांरभ किया जा चुका है। उक्त जांच शीघ्रता से पूर्ण करने के लिये महीने में केवल दो बार शिविर आयोजित किये जाने का निर्देश दिया गया है। लगातार प्रति गुरूवार को शिविर लगने से प्राप्त आवेदनों की जांच में विलंब हो रहा था परिणामस्वरूप नागरिकों की समस्या, समाधान संभव नहीं हो पा रही थी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: