शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2009

पार्षदों के बीमा कार्डों का वितरण 3 अक्टूबर को किया जावेगा

पार्षदों के बीमा कार्डों का वितरण 3 अक्टूबर को किया जावेगा

ग्वालियर दिनांक 01.10.2009- नगर निगम ग्वालियर द्वारा पार्षदों तथा उनके परिजनों के स्वास्थ्य बीमा कराया गया था। उक्त बीमा के कार्डों का वितरण महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा आगामी 3 अक्टूबर को 3.00 बजे जलबिहार स्थित महापौर कार्यालय पर किया जावेगा। उक्ताशय की जानकारी जनसम्पर्क कार्यालय नगर निगम ग्वालियर द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी गई।

       ज्ञातव्य हो कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा मेयर-इन-कांउसिल के निर्देश पर विगत माह पार्षद, पूर्व पार्षद तथा उनके परिजनों का स्वास्थ्य बीमा यूनाईटेड इण्डिया इंश्योंरेस कम्पनी के माध्यम से कराया गया था जिसमें सभी पार्षदों तथा उनके पति अथवा पत्नि एवं दो अवयस्क बच्चों के स्वास्थ्य बीमा हेतु 2422/- रू. की वार्षिक किश्त नगर निगम ग्वालियर द्वारा जमा कराई गई है। इस बीमा योजना के तहत निगम के वर्तमान तथा भूतपूर्व पार्षद एवं उनके परिजनों ग्वालियर एवं भारत के विभिन्न अस्पतालों में एक लाख रू. तक का स्वास्थ्य बीमा तथा एक लाख रू. का दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: