रविवार, 18 अक्तूबर 2009

हाथीखाना एवं खजॉची बाबा पर 6 करोड के विकास कार्यो का भूमि पूजन आज

हाथीखाना एवं खजॉची बाबा पर 6 करोड के विकास कार्यो का भूमि पूजन आज
ग्वालियर दिनांक 14.10.2009- नगर निगम ग्वालियर द्वारा प्रोजेक्ट उत्थान के तहत हाथीखाना तथा खजॉची बाबा वार्ड क्र. 60 में आज सडक सीवर तथा रोड निर्माण के कार्यो का भूमि पूजन किया जावेगा । उक्त आशय की जानकारी निगमायुक्त सुरेश शर्मा द्वारा प्रेस में जारी विज्ञप्ति में दी गई । उन्होने बताया कि हाथीखना क्षेत्र में 283 लाख रू. की लागत से सडक नाली सीवर एवं पेयजल के कार्य मेयर इन काउंसिल द्वारा स्वीकृत किये गये थे तथा वार्ड क्र. 60 में खजॉची बाबा की दरगाह पर 327 लाख रू. की लागत से सडक सीवर तथा नाली तथा पेयजल के कार्य भी स्वीकृत किये गये है । उक्त कार्यो का भूमि पूजन आज प्रात: 10:30 बजे महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा किया जावेगा । निगमायुक्त सुरेश शर्मा द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि प्रोजेक्ट उत्थान के अन्तर्गत 11 मलिन बस्तियों में लगभग 19 करोड के विकास कार्य गतिशील है तथा लगभग 5 करोड के कार्यो हेतु निविदायें इत्यादि आमंत्रित करने की कार्यवाही की जा चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं: