हेन्ड वाशिंग डे पर निगम जागरूकता अभियान चलायेगा
ग्वालियर दिनांक 14.10.2009- नगर निगम विश्व हस्त प्रक्षालन दिवस पर गंदी बस्तियों में निवासरत बच्चों में हाथ धोने की प्रवृत्ति विकसित करने के लिये जागरूकता अभियान चलायेगा। उक्त आशय की जानकारी नगर निगम में मध्यप्रदेश गरीबोन्मुखी परियोजना के नोडल ऑफीसर श्री देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जारी विज्ञप्ति में दी। उन्होने बताया कि नगर निगम द्वारा विश्व भर में मनाये जा रहे हेन्ड वॉशिंग डे के उपलक्ष्य में आज शहर की 5 मलिन बस्तियों हुरावली, रानीपुरा, जगनापुरा, गुडी गुम्बद हाथीखाना में हेन्ड वाशिंग डे के उपलक्ष्य में जनजागरण कार्य क्रम का आयोजन करेंगी इस कार्यक्रम के अन्तर्गत बस्ती में निवासरत बच्चों तथा नागरिकों को हाथ धोने की प्रवृत्ति विकसित करने तथा स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी दी जावेगी । नगर निगम द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम प्रोजेक्ट उत्थान के अन्तर्गत कार्य कर रही संस्था उदगमता विकास के न्द्र के सहयोग से आयोजित किया जायेगा इस कार्यक्रम के तहत प्रात: 9 से 11 बजे के बीच उक्त क्षेत्रों में विद्यालयीन छात्र छात्राओं की जागरूकता रैली का आयोजन भी किया जावेगा।
न्याय बंधु के लीगल एड क्लिनिक का प्रभारी आशीष मित्तल को नियुक्त किया गया
-
मुरैना 22 अक्टूबर 2022 । न्याय विभाग भारत सरकार के लिये अधिकृत व कार्यरत
न्याय बंधु एडवोकेट नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपना लीगल एड क्लिनिक , स्थानीय
गोपीनाथ की...
2 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें