निगम करायेगी उपहारों की वर्षा आज
ग्वालियर दिनांक 14.10.2009- स्वेच्छा से संपत्तिकर जमा कर निगम की आय बढाने वाले नागरिकों को दीपावली पर मिलेंगे फ्रीज, टीवी और डीवीडी प्लेयर उक्तशय की जानकारी जनसम्पर्क नगर निगम द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी गई।
विज्ञप्ति में बताया कि आज सांय 4 बजे धनतेरस के मौके पर निगम के टाऊन हॉल में महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ऐसे 4272 करदाताओं की लॉटरी निकालेंगे जिन्होने 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक स्वेच्छा से निगम के संपत्तिकर जमा किये है।
लॉटरी योजना में उन सभी करदाताओं को शामिल किया गया है जिन्होने किसी भी तरीके से निगम का संपत्तिकर जमा कराया है।
ज्ञातव्य है कि निगम के संपत्तिकर अभियान में इन्टरनेट के माध्यम से तथा सिटीजन सर्विस सेन्टर ढोली बुआ पर एवं निगम के क्षेत्रीय कार्यालयों पर कर जाकर कर जमा कराया है।
नगर निगम अपने उपरोक्त 4272 करदाताओं में से लॉटरी निकालकर 10 करदाताओं को उपहार देगा जिनमें प्रथम तीन करदाताओं को फ्रीज तीन को टीवी तथा अन्तिम 4 करदाताओं को डीवीडी प्लेयर उपहार स्वरूप दिये जावेंगे।
न्याय बंधु के लीगल एड क्लिनिक का प्रभारी आशीष मित्तल को नियुक्त किया गया
-
मुरैना 22 अक्टूबर 2022 । न्याय विभाग भारत सरकार के लिये अधिकृत व कार्यरत
न्याय बंधु एडवोकेट नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपना लीगल एड क्लिनिक , स्थानीय
गोपीनाथ की...
2 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें