रविवार, 18 अक्तूबर 2009

हाथीखाना एवं खजॉची बाबा पर 6 करोड के विकास कार्यो का भूमि पूजन संपन्‍न

हाथीखाना एवं खजॉची बाबा पर 6 करोड के विकास कार्यो का भूमि पूजन संपन्‍न

क्र. 60 तथा हाथीखाना वार्ड क्र. 53 में लगभग 6 करोड की लागत से पेयजल सीवर रोड नाली निर्माण कार्यो के भूमि पूजन करते हुये व्यक्त किये उन्होने कहा कि ग्वालिसयर मे मलिन बस्तियों के विकास की योजना एयर कंडीशन कमरों में बैठकर नही बनाई गई बल्कि बस्तियों के रहवासियों की सुसाईटी बनाकर का एक समूह बनाकर बस्तियों की समस्याओं का अध्ययन करने के बाद स्थानीय रहवासियों की मॉग पर विकास कार्य की योजनायें बनाई गई है और ये योजनायें मूल रूप लेने लगी है उन्होने कहा कि हमारा परिषद का कार्यभार ग्रहण करते समय संकल्प था कि मलिन बस्तियों में विकास कर शहर का नक्शा बदलेंगे हमने प्रोजेक्ट उत्थान के तहत शहर की 24 मलिन बस्तियों का जिनमें से 11 मलिन बस्तियों में लगभग 19 करोड के कार्य चल रहे है शेष बस्तियों के एस्टीमेट बनाकर उनमें भी शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कराये जावेंगे उन्होने कहा कि टी.एफ.आई.डी. योजना के तहत इन मलिन बस्तियों में नागरिकों को अच्छी गुणवत्ता की सडक सीवर लाईन विद्युत व्यवस्था तथा तिघरा का फिल्टर पानी पिलाना हमारा संकल्प है और अगले 4 से 6 माह के भीतर हमारे संकल्प की पूर्ति के परिणाम आपके सामने होंगे। उन्होने बताया कि हाथीखाना क्षेत्र में 2 करोड 88 लाख 12 हजार रूपये की लागत से पेयजल, सीवर रोड और नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है । पेयजल योजना के तहत 3 बोर कराये जावेंगे तथा पेयजल वितरण के लिये 5 हजार मीटर विभिन्न आकार प्रकार की पाईप लाईन विछाई जायेगी तथा सभी नागरिकों को तिघरा का जल मिले इसके लिये 681 कि.ली. क्षमता की टंकी बनाई जायेगी जिससे सिकंदर कम्पू क्षेत्र में पेयजल सप्लाई होगा। उन्होने कहा कि इस क्षे के पेयजल की समस्या के निदान के लिये आज 1 करोड 6 लाख के कार्यो का भूमि पूजन किया जा रहा है । श्री शेजवलकर ने कहा कि खुले में शौंच जाने की मजबूरी को समाप्त करने के लिये 55 लाख रूपये की लागत से 4 हजार मीटर सीवर लाईन विभिन्न आकार की विछाई जा रही है तथा इस क्षेत्र में 5500 मी. लम्बी सीमेन्ट कॉक्रीट की सडक तथा नाली जिस पर अनुमानित 2 करोड 80 लाख रूपये व्यय किया जायेगा भी विछाने के लये आज भूमि पूजन किया जा रहा है । क्षेत्र में प्रोजेक्ट उत्थान के तहत गरीब बस्तियों में विद्युतीकरण के लिये भी 10.61 लाख रूपये के कार्य मध्यप्रदेश विद्युत वितरण लिमिटेड कम्पनी से नगर निगम द्वारा राशि व्यय कर कराये गये है जिसके तहत हाथीखाना क्षेत्र में 25 के.बी.ए. की क्षमता के 8 टान्सफार्मर 12 खम्बो पर स्ट्रीट लाईट तथा सम्पूर्ण गरीब बस्ती का विद्युतीकरण कार्य किया गया है। महापौर महोदय द्वारा इसके पश्चात खजॉची बाबा वार्ड क्र. 60 में नागरिकों को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये 3 करोड 27 लाख रूपये के विकास कार्यो का भी भूमि पूजन किया जिसमें लगभग 5 हजार मीटर सीवर नेटवर्क 317 चेम्बर तथा लगभग 7 हजार मीटर लम्बी सीवेज नेटवर्क विछाने का कार्य प्रारंभ किया जिस पर 60 लाख 10 हजार रूपये का व्यय आना संभावित है। खजाची बाबा मलिन बस्तियों में 70 लाख रूपये व्यय कर पेयजल सप्लाई का कार्य का भूमि पूजन भी आज महापौर महोदय द्वारा किया गया । इसी क्षेत्र में 5400 मी. लम्बी सडकों के जाल विछाने के लिये 1 करोड 36 लाख 34 हजार रूपये के कार्यो का भूमि पूजन महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने किया तथा इतनी ही लम्बी नालियॉ बनाने के लिये 35 लाख 87 हजार रूपये के कार्यो का शुभारंभ किया । महापौर विवेक नारायण शेजवलकर के साथ कार्यक्रम में उदघाटन अवसर पर हाथीखाना में स्थानीय पार्षद हरिपाल जल कार्य प्रभारी दत्तात्रे भालेराव, राजू मामा तथा विधायक प्रतिनिधि श्री दण्डोतियॉ ने भी नागरिकों को संबोधित करते हुये प्रोजेक्ट उत्थान के तहत कराये जा रहे कार्यो की सराहना की। खजॉची बाबा क्षेत्र में विकास कार्यो के शुभारंभ से पूर्व स्थानीय पार्षद श्रीमती सायरा बेगम के नेतृत्व में क्षेत्रीय कम्युनिटी वर्करों द्वारा जल प्रभारी दत्तात्रे भालेराव अपर आयुक्त सुरेश शर्मा पूर्व पार्षद मनोज तोमर का स्वागत किया। आज के कार्यक्रम के दौरान निगम के प्रभारी आयुक्त सुरेश शर्मा भाजपा नेत्री किरण अग्रवाल मन्नु खॉ, कार्यपालन यंत्री नगर निगम प्रेम पचौरी, सहायक यंत्री पवन सिंघल, सहायक यंत्री पी.एच.ई. जागेश श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री एस.एल. बाथम, उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: