सडक निर्माण के साथ संस्कार निर्माण भी जरूरी, महापौर ने मलिन बस्तियों में मनाया हेन्ड वाशिंग डे
ग्वालियर दिनांक 15.10.2009- बच्चों में अच्छे संस्कारों के लिये हाथ धोने की आदत डालना अत्यंत आवश्यक है । हाथ धोने की आदत डालने से बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और इससे नागरिकों पर बीमारियॉ कम होने से इलाज का खर्चा कम होगा । उक्त उद्गार महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा आज विश्व हस्त प्रक्षालन दिवस पर मलिन बस्ती हाथीखाना और खजॉची बाबा में जनजागरण अभियान की शुरूआत करते हुये व्यक्त किये। उन्होने कहा कि मुह के डालना पेट में जाने वाली गंदगी अनेक बीमारियों को जन्म देती है इसके लिये आवश्यक है कि मातायें और शिक्षिकायें बच्चों को प्रतिदिन हाथ धोने की विशेषकर कुछ भी खाने से पहले हाथ धोने की प्रवृत्ति डालें ताकि हमारे देश के बच्चे भविष्य में स्वस्थ्य नागरिक बने । उन्होने कहा कि माताओं को बच्चों द्वारा खाना मॉगने पर पहले हाथ धोने के लिये विवश करना चाहिये इस प्रवृत्ति से हम बच्चों की होने वाली सैकडों सक्रामक बीमारियों से निजात पा सकते है कार्यक्रम से पूर्व प्रोजेक्ट उत्थान के तहत डी.एफ.आई.डी. की सहयोगी संस्था शेड मेप द्वारा मलिन बस्तियों के बच्चों के महापौर तथा अतिथियों के द्वारा हाथ धुलवायें गये महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने इस अवसर पर अपने अनुमोदन में कहा कि नगर निगम केवल नाली, झाडू एवं सडक निर्माण का ही कार्य नही करती वरन नगर निगम द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर नागरिकों को संस्कारवान बनाने का कार्य भी किया जाता है। नगरी निगम द्वारा आज का यह कार्यक्रम शेड मेप से सहयोग से आयोजित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें