गुरुवार, 1 अक्टूबर 2009

नाका चन्द्रबदनी में सड़क का निर्माण आज से प्रांरभ

नाका चन्द्रबदनी में सड़क का निर्माण आज से प्रांरभ

ग्वालियर दिनांक 30.09.2009- महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा आज प्रात:   10.30 बजे नाका चन्द्रबदनी से मेडीकल सभागार तक 25 लाख रू. की लागत से सड़क के निर्माण का भूमि पूजन किया जावेगा। उक्ताशय की जानकारी जनकार्य विभाग के अधीक्षणयंत्री चतुर सिंह यादव द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: