बुधवार, 7 अक्तूबर 2009

विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया

विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया

ग्वालियर दिनांक 06.10.2009- मदाखलत विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि क्षेत्र क्र. 16 के अंतर्गत बेलदार का पुरा में एक मंदिर का आधा हिस्सा टूटकर गिर गया था शेष जो आधा हिस्सा बचा था उसे मदाखलत गैंग द्वारा तुड़वाया गया एवं भवन अधिकारी महेन्द्र अग्रवाल की निशानेदही में की गई।

       महाराज बाड़े पर लगे फट्टे वालों को हटवाया गया एवं बाड़ा, सराफा, पाटनकर चौराहा, छप्पर वाला पुल, फालका बाजार, शिन्दे की छावनी, फूलबाग आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं समस्त रूटों पर खड़े ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया। गोयल मार्केट सराफा बाजार से एक बीमार गाय को एनिमल क्योर एण्ड केयर अस्पताल में मदाखलत दस्ते द्वारा दाखिल कराया गया।

       स्टेशन बजरिया, बस स्टेण्ड, गांधी रोड, ठाटीपुर, कुम्हरपुरा रोड, बारादरी चौराहा, सात न0 चौराहा, मुरार तक अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया। उक्त रूटों के गुलम्बरों से कपड़े के बैनर निकलवाये गये तथा विद्युत पोलों से क्यिोक्स निकलवाये गये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: