रविवार, 11 अक्तूबर 2009

निगम तथा जिला प्रशासन के अमले ने लिये खोआ मार्केट में सेम्पल

निगम तथा जिला प्रशासन के अमले ने लिये खोआ मार्केट में सेम्पल

ग्वालियर दिनांक 09.10.2009- नगर निगम ग्वालियर तथा जिला प्रशासन के संयुक्त अभियान के तहत आज मौर बाजार खोआ मार्कैट में 5 स्थानों पर खोआ की खराब सामग्री प्राप्त होने की शिकायत पर सैम्पलिंग की कार्यवाही की गई। उक्त आशय की जानकारी नगर निगम ग्वालियर के स्वास्थ्य अधिकारी सुभाष गुप्ता द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी गई उन्होंने बताया की प्रशासन का संयुक्त दल मोर बाजार में खोआ व्यवसायी लक्ष्मी नारायण नरवरिया दिलीप यादव प्रकाश मैदा भण्डार नारायण मिष्ठान भण्डार तथा संजय जैन खोआ व्यवसायी के प्रतिष्ठानों पर गया तथा नागरिको के लिये विक्री के लिये आये खोआ की जांच सभी स्थानों से दल द्वारा खोआ के सेम्पल लिये गये जिसकी जांच खादय एवं औषधी प्रशासन की भोपाल स्थित प्रयोग शाला में कराई जावेगी। यदि प्राप्त सैंम्पलों में कोई विपरीत रिपोर्ट प्राप्त होती है तो संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया जावेगा। आज की कार्यवाही में नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी सुभाष गुप्ता क्षेत्राधिकारी किरणकांत शुक्ला तथा एस.एल आर अनिल वनवारिया खादय निरीक्षको की टीम के साथ उपस्थित हुये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: