रविवार, 18 अक्तूबर 2009

नगर के फुटपाथ होंगे हरितिमा से आच्छादित, गुरूद्वारा दाता बंदी छोड़ कमेटी ने शुरू किया वृक्षारोपण

नगर के फुटपाथ होंगे हरितिमा से आच्छादित, गुरूद्वारा दाता बंदी छोड़ कमेटी ने शुरू किया वृक्षारोपण

ग्वालियर 16 अक्टूबर 09 । देश की राजधानी नई दिल्ली की तर्ज पर ग्वालियर नगर के फुटपाथ भी हरितिमा से आच्छादित होंगे । जिला प्रशासन की पहल पर नगर के फुटपाथों को हरा-भरा करने का बीड़ा गुरूद्वारा दाताबंदी छोड़ ने उठाया है । फूलबाग गुरूद्वारे के सामने स्थित फुटपाथ से इस वृक्षारोपण की आज शुरूआत की गई । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी एवं गुरूद्वारा दाता बंदी छोड़ के संत बाबा सेवा सिंह ने सप्तपर्णी का पौधा रोपकर इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा तथा गुरूद्वारा दाताबंदी छोड़ कमेटी के सदस्यगण सर्वश्री सरदार गुरूचरण सिंह, डा. जे एस छावड़ा, सतवंत सिंह, डा. अमरीक सिंह, बाबा लक्खा सिंह, कमेटी के पूर्व सचिव श्री कमल जीत सिंह व सरदार गुलजार सिंह आदि मौजूद थे । उल्लेखनीय है कि नगर के फुटपाथों पर शुरू हुये इस वृक्षारोपण के लिये कमेटी द्वारा पंजाब प्रांत की नर्सरी में तैयार कराये गये सप्तवर्णी प्रजाति के पौधे मंगाये गये हैं । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि फिलहाल यह वृक्षारोपण फूलबाग के चारों ओर के फुटपाथ से लेकर जयेंन्द्रगंज तक के फुटपाथ पर किया जायेगा ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: