शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2009

विभिन्न स्थानों से अस्थायी अतिक्रमण हटाया

विभिन्न स्थानों से अस्थायी अतिक्रमण हटाया

ग्वालियर दिनांक 01.10.2009- मदाखलत विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि मदाखलत दल द्वारा स्टेशन बजरिया, गांधी रोड, ठाटीपुर रोड, यूनिवर्सिटी रोड, मानसिंह चौराहा, पड़ाव, फूलबाग आदि क्षेत्रों से कपड़े के बैनर एवं विद्युत पोलों से क्यिोक्स निकलवाये गये एवं समस्त रूटों से ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया।

       चेतकपुरी, अचलेश्वर चौराहा, मांडरे की माता चौराहा, के.आर.जी. चौराहा आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं कम्पू क्षेत्र से खड़े ठेले वालों को हॉकर्स जोन भिजवाया गया। बाड़ा, सदर कार्यालय से फट्टे वालों को हटवाया गया। पड़ाव, स्टेशन बजरिया, मेला रेसकोर्स रोड, गोले का मंदिर, 70 चौराहा, बारादरी चौराहा, कुम्हरपुरा, ठाटीपुर, गांधी रोड, मानसिंह प्रतिमा से कपड़े के बैनर निकलवाये गये।

       जल संसाधन विभाग के पत्र की शिकायत के आधार पर चंबल कॉलोनी में नईम खां की साइकिल पंचर की पीढ़ी को हटवाया गया एवं कल्लू की पंचर की पीढ़ी व नवल सिंह का चाय का ठेला हटवाया गया।

       हनुमान चौराहा, नई सड़क, पाटनकर बाजार, गस्त का ताजिया, राममंदिर, फालका बाजार, फूलबाग से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया। लश्कर क्षेत्र से 12 आवारा मवेशी पकड़कर झांसी रोड खिड़क में बंद कराई गई। 

 

कोई टिप्पणी नहीं: