दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना, सरकार ने कराया साढ़े चौबीस हजार मरीजों  का नि:शुल्क उपचार 
ग्वालियर 16 अक्टूबर 09  । दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना के तहत मौजूदा साल  में गत सितम्बर माह के अंत तक संभाग में 24 हजार 443  गरीब मरीजों का सरकार ने नि:शुल्क उपचार कराया है ।  ज्ञातव्य रहे दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जिंदगी बसर  कर रह परिवारों को एक वर्ष में 20 हजार रूपये तक नि:शुल्क  इलाज की पात्रता होती है । योजना का लाभ शासकीय अस्पतालों में भर्ती कर प्रदान  किया जाता है । योजना का लाभ देने के लिये बीपीएल परिवार के उपचार कार्ड बनाये  जाते हैं ।
      संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें से प्राप्त जानकारी के अनुसार  संभाग के ग्वालियर जिले में इस वर्ष 4 हजार 757 गरीब मरीजों को लाभान्वित कराया गया है । इसी तरह शिवपुरी जिले में 7 हजार 105,  गुना में 6 हजार 777,  दतिया में एक हजार 343, एवं अशोकनगर जिले में 4 हतजार 461 गरीब मरीजों का दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना के तहत नि:शुल्क उपचार कराया  गया है ।
      संभागा आयुक्त डा. कोमल सिंह ने संभाग के सभी जिलों के शासकीय अस्पतालों में  दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना के कार्डधारियों के नि:शुल्क इलाज के लिये विशेष  प्रबंधन करने के निर्देश दिये हैं । उन्होंने कहा है कि अस्पतालों में ऐसे प्रबंध  करें जिससे गरीब मरीजों को इलाज के लिये इधर-उधर भटकना न पड़े अर्थात उन्हें एक ही  काउंटर से जानकारी मिल जाये ।

 
 

 
 संदेश
संदेश
 
 


 
 
 


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें