गुरुवार, 1 अक्टूबर 2009

सीटी स्केन इमेजिंग (टू डी.इको) सेंटर का पंजीयन करायें

सीटी स्केन इमेजिंग (टू डी.इको) सेंटर का पंजीयन करायें

ग्वालियर 30 सितम्बर 09। पीसी. एवं पीएनडीटी. एक्ट के अंतर्गत अल्ट्रासोनोग्राफी मशीन के अतिरिक्त सीटी स्केन, इमेजिंग सेंटर (टू डी.इको) एवं अन्य ऐसे सभी उपकरण जिससे गर्भस्थ शिशु लिंग निर्धारित किया जा सकता है। ऐसे सभी सेंटर का पंजीयन सक्षम प्राधिकारी कार्यालय से कराने के निर्देश आयुक्त, संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें द्वारा दिये गये हैं।

      जिला ग्वालियर की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ऐसे सभी सेंटरों को अवगत कराया है कि सेंटर का पंजीयन शीघ्र करवाना सुनिश्चित करें अन्यथा सक्षम प्राधिकारी पीसी.पीएनडीटी. एक्ट जिला ग्वालियर को सूचित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पंजीयन के लिये आवेदन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय मोतीमहल से प्राप्त किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त डिग्री के पेपर्स, मप्र. काउंसिल में पंजीयन, कर्मचारियों की सूची, नक्शा एवं क्लीनिक के लिये तीन हजार रूपये का और नर्सिंग होम के लिये चार हजार रूपये का बैंक ड्राफ्ट एप्रोप्रियेट अथोरिटी पीसी. पीएनडीटी.एक्ट ग्वालियर के नाम से तीन प्रतियों में भिजवाया जाना है। समस्त दस्तावेज सत्यापित होना चाहिये।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: