रविवार, 18 अक्तूबर 2009

प्रवास से लौटते ही निगमायुक्त ने समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा की

प्रवास से लौटते ही निगमायुक्त ने समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा की

ग्वालियर दिनांक 16.10.2009- निगमायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा द्वारा आज विभिन्न विभागों की समय सीमा के प्रकरणो ंकी समीक्षा की। समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने दीपावली से पूर्व विभिन्न विभागो के ठेकेदारों के लम्वित भुगतान करने के निर्देश लेखाधिकारी को दिये साथ ही शहर में विभिन्न दूर संचार कम्पनियों द्वारा लगाये गये अवैध टावरों को हटाने के लिये जनकार्य अधीक्षक चतुर सिंह यादव को निर्देश दिये। एडीबी की समीक्षा के दौरान एडीबी के परियोजना अधिकारी के.के श्रीवास्तव द्वारा बताया गया की चार शहर के नाके से होते हुये सागर ताल रोड पर हुडको द्वारा बनाये जा रहे सडक पर पुलिया निर्माण कार्य में चार पुलियों का निर्माण पूर्ण हो चुका है, शेष पुलियो का निर्माण गतिशील है। एडीबी प्रोजेक्ट के तहत सभी 15 टंकियो का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। स्वास्थ्य अधिकारी सुभाष गुप्ता द्वारा जानकारी दी गई की अभी तक उनके विभागो द्वारा 1150 पीएफए के लाइसेंस बनाये जा चुके है तथा शेष लाइसेंसों के निर्माण प्रक्रिया गतिशील है। स्वास्थ्य कर्मचारियों की कर्मउन्नति के विषय में जानकारी देते हुये सहायक स्वास्थ्य अधिकारी वृजेश सिंह ने बताया के ऐसे सभी प्रकरण जिनमें आरएडी द्वारा अपत्तियां लगायी गई है को छोडकर सभी कर्मचारियों की क्रमोउन्नति के आदेश जारी किये जा चुके है। स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया के सभी मलीन बस्ती के अन्दर स्वास्थ्य शिविर लगाये जाकर मलेरिया रोकने के उपाये किये जा रहे है।

       निगमायुक्त द्वारा कामकाजी महिलाओं को बहन का सम्बोधन दिये जाने के मुख्यमंत्री के आदेश पर तत्परता से अमल कराये जाने के निर्देश दिये गये। आईएचएसडीपी के योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन भवनों के टेन्डरों के विषय में अधीक्षण यंत्री से जानकारी चाही गई उन्होने बताया कि टेन्डर प्रापत हो गये है टेन्डरों के विषय में पी.डब्ल्यू.डी. विभाग से प्राप्त दरों पर परामर्श लिया जा रहा है। चिडियाघर में वन्य प्राणियों को लाने के विषय में केन्द्रीय चिडियाघर प्राधिकरण के अधिकारियों से चर्चा कर कार्यवाही करने के निर्देश निगमायुक्त ने चिडियाघर के प्रभारी श्री मिठास को दिये। आज की समीक्षा के दौरारन निगमायुक्त द्वारा सामान्य प्रशासन जनकार्य, ए.डी.बी. संपत्तिकर राजस्व, जनकल्याण, चिडियाघर पार्क तथा खेल विभाग की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त सुरेश शर्मा कौशलेन्द्र ंसिह भदौरिया विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: