शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2009

बेरजा में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

बेरजा में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

ग्वालियर एक अक्टूबर 09। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए के.मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले में विधिक साक्षरता शिविरों की श्रंखला चलाई जा रही है। इस कड़ी में बीते रोज ग्राम बेरजा में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जिला न्यायालय के रजिस्ट्रार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आर के. जैन ने ग्रामवासियों को उपभोक्ता संरक्षण, मोटर वाहन व विद्युत अधिनियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इस मौके पर सूचना के अधिकार पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अरूण प्रधान ने पारिवारिक विवाद समाधान केन्द्र योजना, लोक अदालत और भरण-पोषण कानून एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी प्रदान की। उन्होंने विधिक सहायता योजना के बारे में भी बताया।

      ग्राम पंचायत भवन बेरजा में आयोजित हुए इस शिविर में एडवोकेट श्री काशीराम कुशवाह ने भू-राजस्व संहिता के प्रावधानों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अरूण प्रधान ने किया और अंत में पंचायत निरीक्षक श्री बी एस. कुशवाह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: